यूपी के कानपुर जनपद के डीबीएस महाविद्यालय के संस्थापक स्व. मदन मोहन पांडेय की स्मृति में पुत्र डॉ. राधे श्याम पुत्र डॉ. राघव पांडेय द्वारा शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए शोध व अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई व उद्घाटन डीबीएस फाउंडेशन की सचिव डॉ. कुमकुम स्वरूप द्वारा किया गया। अध्ययन केंद्र में 18 व्यक्तियों के अध्ययन की समुचित व्यवस्था की गई है। महाविद्यालय के पुस्तकालय के लाइब्रेरियन डॉ. आलोक श्रीवास्तव की व उनके द्वारा पुस्तकालय को बेहतरीन आयाम देने के कार्यों की सराहना की गई। इस मौके पर डॉ. अवध दुबे, डॉ. आर के सिंह सहित संचालनकर्त्ता डॉ. विजय खरे, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. आरडी त्रिपाठी, डॉ. शैलेन्द्र शुक्ला, डॉ. आशा वर्मा, डॉ. शक्त्ति, डॉ. राघव, डॉ. जतिन पांडेय ने उपस्थित रहते हुए पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत में श्रद्धाजंलि अर्पित किया।
रिपोर्ट- लवकुश आर्या
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment