उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध अवस्था में शाहनवाज का शव मिला था जिसको सड़क हादसा का रूप दिया गया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया कि उसकी मौत गोली लगने से हुई है। जिसके बाद अब पुलिस नये सिरे से आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। बेगम पुरवा निवासी शाहनवाज रविवार को दोस्तों के साथ सनिगवां में पतंग उड़ाने गया था। जिसके बाद देर शाम वह अपने दोस्त बबलू सागर के साथ बाइक से आ रहा था। चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर में उसकी मौत हो गयी थी। जिसकी जानकारी दोस्त ने पुलिस और परिजनों को दी। दोस्त ने यह बताया था कि सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी है। शव पूरी तरह से कुचला हुआ था इसलिए पुलिस उस समय कुछ नहीं निर्णय ले सकी हालांकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे। जिसके बाद सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया कि उसकी मौत गोली लगने से हुई है। पोस्टमार्टम विभाग के फार्मासिस्ट दिलीप सचान ने बताया कि शाहनवाज की मौत वाहन के कुचलने से नही हुई है। कहाकि उसकी मौत गोली लगने से हुई है और उसके बाद उसके शव को वाहन से कुचला गया था। वहीं इंस्पेक्टर रणजीत राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जो दोषी होगा उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
डेस्क रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment