महाराजपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मदेव मंदिर प्रयागराज नेशनल हाइवे के सामने बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक में सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में हैलट अस्पताल ले गई जहां तीनों युवकों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त उन्नाव गंगाघाट के रजवाखेड़ा निवासी रामचंद्र निषाद पुत्र प्रभू निषाद18 वर्षीय, नीलू निषाद पुत्र सोनेलाल 19 वर्षीय व विशाल निषाद पुत्र रामबाबू 18 वर्षीय के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक नीलू जाजमऊ स्थित एक लेदर फैक्ट्री मैं मजदूरी करता था परिवार में मां रन्नो, दो बहनें व एक भाई है। महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुलगांव चौकी इंचार्ज राकेश बहादुर ने बताया कि परिजनों से जानकरी मिली है कि तीनों युवक बदुवाखेड़ा उन्नाव निवासी अपने दोस्त की शादी में शनिवार रात फतेहपुर के औंग थाना अंतर्गत कौढिय़ा गांव गए थे। रविवार तड़के घर लौटते समय ब्रह्मदेव मंदिर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए।
डेस्क रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment