कानपुर जनपद के सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला है। जो कि सूरत शहर से चोरी करके कानपुर में मोबाइल बेचे जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने एक युवक की गिरफ्तारी करते हुए चोरी के 30 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किये। गिरफ्तार किये गये युवक के खिलाफ सूरत में मोबाइल चोरी के अलावा 307 का भी मुकदमा दर्ज है। एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने रविवार को मामलें की जानकारी देते हुए बताया कि गुरैयनपुर सजेती का रहने वाला युवक बलराम अपने गांव के ही रहने वाले राहुल और चिन्टू के साथ सूरत में काम करने के लिए गया हुआ था। इस दौरान सभी ने मिलकर सूरत शहर के डायमंड नगर स्थित एक साड़ी की दुकान को निशाना बनाते हुए मोबाइल फोन चोरी किये और फिर कानपुर शहर भागे आये। इस दौरान बलराम चोरी के मोबाइल को बेचने की फिराक में था। लेकिन इसकी जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने बलराम को धरमंगतपुर स्थित एक गेस्ट हाउस के पास से चोरी के तीस मोबाइल सहित युवक को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन दूसरा युवक राहुल पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। आरोपी के पास से एक तंमचा, दो ज़िंदा कारतूस व 85 सौ रूपए बरामद हुए है।
रिपोर्ट- मंगल सिंह तोमर
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment