कानपुर जनपद के रामकृष्ण वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में श्रृंखलाबद्ध भंडारा उर्सला अस्पताल प्रांगण में आयोजित किया गया। इस भंडारे की यह विशेषता है कि मात्र 5 रुपए शुल्क में भरपेट भोजन प्राप्त किया जाता है। संस्था के अध्यक्ष गगन अग्रवाल ने बताया की समूचे भारतवर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रदेश एवं केंद्र सरकार अपने स्तर पर अच्छा कार्य कर रही है। इसी क्रम में समाज के किसी भी वर्ग का व्यक्त्ति डॉक्टर संपन्न गुप्ता के बिरहाना रोड क्लीनिक में निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकता है एवं आवश्यकता अनुसार संस्था के सहयोग से उर्सला चिकित्सालय स्वास्थ्य सेवाएं भी प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अचल गुप्ता ने बताया की समाज हित में किसी भी प्रकार का विशेष कार्य सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता से ही परिपूर्ण होता है। स्वस्थ समाज स्वस्थ भारत का निर्माण करता है। कार्यक्रम में गगन अग्रवाल, अशोक सिंह, अंकित अग्रवाल, सुनील साहू, अंजू अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, सूरज मिश्रा, गौरव अग्रवाल जैन, पवन गौड़, पी वी कृष्णन, प्रखर शुक्ला, सूरज मिश्रा, विनीत राठौर, रोहित शुक्ला, रितेश राठौर, पवन मिश्रा, अभिनव ओमर, अंजनी दीक्षित, सौरभ कनौजिया, शिवांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment