कानपुर जनपद में नमो सेना इंडिया के तत्वाधान में श्रीकृष्ण दीक्षित की अध्यक्षता में मर्चेंट चेंबर और स्थित युवा हुंकार अश्वमेघ सम्मेलन का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष चंद्र बोस के परपोते सोमनाथ बोस राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन हुआ। समर्थकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ बोस का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। श्रीकृष्ण दीक्षित बड़े जी, गुंजन शर्मा, दीपक कुमार सविता ने सोमनाथ बोस को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुंजन शर्मा ने कहा कि नमो अगेन कार्यक्रम से आज एक प्रण लिया गया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के विकास के लिए फिर दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है इसके लिए जनता के बीच में जा जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा। वहीं दीपक कुमार सविता ने कहा कि व्यापारी वर्ग मोदी जी की नीतियों से प्रभावित और मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प बंद है। कार्यक्रम में महेश पाल सिंह, एमएलसी अरुण पाठक, श्रीकृष्ण दीक्षित बड़े जी, गुंजन शर्मा , दीपक कुमार सविता, प्रमोद पांडे सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- लवकुश आर्या
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment