कानपुर जनपद के काकादेव थाना इलाके के रावतपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मोबाइल शॉप में सोमवार की देर रात चंद्रशेखर आजाद कृषि विवि (सीएसए) के छात्रों ने उपद्रव किया। उपद्रवी छात्रों ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके से उपद्रवी छात्रों में पांच को पकड़ लिया। पांचों छात्र बीएससी (कृषि) प्रथम वर्ष के योगेश यादव, ब्रजमोहन, स्पर्श पटेल, विकास शुक्ला व अमित पटेल को पकड़ लिया। पांचों छात्र बिल्हौर, शिवराजपुर व कन्नौज के रहने वाले है। पुलिस ने दुकानदार सनी के तहरीर पर छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को पांचों छात्रों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी छात्रों को जेल भेज दिया गया। मामले में उपद्रवी अन्य छात्रों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी करके आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment