कानपुर जिले के कल्याणपुर थानाक्षेत्र में रिश्तेदार के घर जा रहे बाइक सवार दम्पति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में पति की मौत हो गई घायल पत्नी को पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। चौबेपुर के बिखरु भीटी गांव निवासी राम सिंह 40 वर्षीय प्राइवेट काम करता था। परिवार में पत्नी सुनीता, बेटा अर्जुन, शिवा, बेटी कोमल व कंचन हैं। सोमवार की रात राम सिंह पत्नी के साथ बाइक से बहन की बेटी के घर कल्याणपुर आ रहे थे। कल्याणपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में घायल दम्पति को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। इंस्पेक्टर कल्याणपुर सतीश कुमार सिंह ने बताया कि कार की टक्कर से बाइक सवार दम्पति घायल हो गये थे। इलाज के दौरान पति की मौत हो गई है। पत्नी का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है। मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment