लखनऊ से कानपुर के लिए बुकिंग कर आयी एक कैब की गाड़ी को बुकिंग करने वाले बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट लिया। यही नहीं बदमाशों ने चालक को पीटकर नेशनल हाइवे के किनारे फेक दिया। जिसके बाद पीड़ित कार चालक व मालिक सीमा विवाद के चलते लूट का मुकदमा लिखाने के लिए घनचक्कर बन गये। मामला आलाधिकारियों तक पहुंचने पर आखिरकार मंगलवार को 36 घंटे बाद लूट का मुकदमा दर्ज हो सका।लखनऊ के रायबरेली रोड के शुभानीखेड़ा निवासी आसिफ अपनी कार को ओला कंपनी में लगा रखी है जिसको गांव का ही सलमान चलाता है सलमान के मुताबिक रविवार की रात करीब 2 बजे वह लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास खड़ा था। इसी दौरान तीन युवकों ने कानपुर के लिए गाड़ी बुक करायी और बताया कि चकेरी तक जाना है चालक ने बताया कि जब चकेरी पहुंचने पर उनसे भाड़ा मांगा तो उन्होंने पैसा देने की बजाए कनपटी पर तमंचा सटा दिया। इसके बाद उन्होंने गाड़ी को महाराजपुर की तरफ लेकर जाने को कहा। महाराजपुर थाना क्षेत्र में सरसौल के पास सुनसान जगह पर बदमाशों ने गाड़ी को एक किनारे खड़ी कराकर मारपीट किया। जिसके बाद बदमाशों ने 2 मोबाइल व पांच हजार की नगदी छीनते हुए गाड़ी से धक्का देकर सड़क पर फेक दिया और गाड़ी लेकर फतेहपुर की ओर भाग निकले। चालक के मुताबिक किसी तरह से सरसौल चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने टरका दिया। इसके बाद सुबह होने पर दूसरे के मोबाइल से मालिक को जानकारी दी और मालिक के आने पर सोमवार को महाराजपुर थाने गये। वहां पर तत्कालीन थानाध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी ने घटनास्थल चकेरी थाना का बताया। इसके बाद चकेरी थाना गये तो इंस्पेक्टर अजय सेठ ने घटना स्थल महाराजपुर बताया। जिससे परेशान होकर पीड़ित चालक और कार मालिक मंगलवार को सीओ रवि कुमार से मिलकर घटना से अवगत कराया। जिसके बाद सीओ ने मामले का संज्ञान लेते हुए महाराजपुर में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दे दिया। महाराजपुर के कार्यवाहक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय से जब बात की गयी तो बताया कि घटना को लेकर अधिकारियों का निर्देश मिल गया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। सीओ रवि कुमार ने बताया कि पुलिस की यह बड़ी लापरवाही है सामने आई।
ब्यूरो रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment