यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी पुलिस चौकी राजीव नारायण सिंह गुरुवार को मुखबिर को सूचना मिली कि भरवारी में एक स्कूल के पीछे जुआ खेला जाता है पुलिस को जुए की सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारा जिससे जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार का लिया। जुआरियों के कब्जे से ताश के गड्डी के साथ 9 हजार की नकदी बरामद की गई है। भरवारी में जुएं के फड़ आबाद होने की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। भरवारी चौकी इंचार्ज राजीव नारायण सिंह को सूचना मिली कि एक स्कूल के पीछे स्थित खेत में कुछ लोग फड़ जमाकर बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। भरवारी चौकी इंचार्ज अपने सिपाहियों को साथ लेकर छापेमारी कर पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट- विवेक सिंह
नेशनल आवाज़ कौशाम्बी
No comments:
Post a Comment