भगवती मानव कल्याण संगठन वह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा नरवल तहसील के तत्वाधान में नशा मुक्ति जन जागरण सद्भावना रैली निकाली गई। शक्ति चेतना संगठन ने जनमानस को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेंट की। यह रैली तुलसी वाटिका गेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर भास्करानंद इंटर कॉलेज होते हुए रावल देवी मंदिर की तरफ से नरवल तहसील नरवल थाने में होते हुए आश्रम रोड़ होते हुए आश्रम की तरफ से मुड़कर के टेंपो स्टैंड होते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से बाएं मुड़ करके तुलसी वाटिका गेस्ट हाउस में रैली का समापन किया गया। रैली में मौजूद नरवल तहसील के अध्यक्ष शिव बहादुर सिंह चौहान एवं महिला शाखा की तहसील अध्यक्ष पूनम दीक्षित, लखपत सिंह, सोनू सिंह परिहार, वीरेंद्र सिंह ओम, ऋषभ सोनी, आशुतोष सिंह, संदीप सिंह, प्रशांत सोनी, प्रीति सोनी, रानी सिंह, नेहा साहू, पूजा, पारुल, रामनरेश साहू, मिथिलेश शुक्ला सहित सभी संगठन के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- लवकुश आर्या
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment