आचार्य नरेन्द्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर में वार्षिक क्रीडा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. राजेश प्रताप सिंह, सेकेटरी स्पोर्टस बोर्ड सीएसजेएम विश्वविधालय एवं महाविद्यालय की प्रचार्या डा. अलका कपूर द्वारा कबूतर एवं गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डा. अलका कपूर ने कहा खेलकूद आपसी सहयोग एवं सौहार्द के साथ आगे बढने की कला सिखाते है। अतः लोगों को इन प्रतियोगिताओं में भाग अवश्य लेना चाहिये। क्रीडा समिति प्रभारी डा. प्रियंका सिंह ने समिति की वार्षिक रिपेार्ट प्रस्तुत की तथा यह जानकारी दिया कि वर्ष भर खेलों में छात्राओं ने बढचढ कर भागीदारी लिया। मुख्य अतिथि के रूप में आये डा. राजेश प्रताप ने बताया कि युवा भारत में छात्राओं का अत्याधिक योगदान है और आज बेटियां देश को आगे ले जाने का कार्य कर रहीं है। विजेता छात्राओं को डा. अलका कपूर ने पुरस्कार प्रदान किया तथा मंच का संचालन डा. संध्या शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन डा. प्रियंका सिंह ने किया।
रिपोर्ट- लवकुश आर्या
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment