यूपी की राजधानी के सरोजिनी नगर क्षेत्र के अंतर्गत आजाद नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के सामने आजाद नगर के दि मॉडल पब्लिक इंटर कालेज के बच्चों और स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों ने स्वच्छता रैली निकाला इस स्वच्छता जागरूकता रैली में लोगों का भरपूर सहयोग दिया।
इस मौके पर समिति के जोन प्रभारी एसपी सिंह, अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं अमरनाथ, अभय द्विवेदी व अशोक ओझा आदि सदस्य क्षेत्र में उपस्थित रहे। इस जागरूकता रैली में स्वतंत्र प्रभात समाचार पत्र के पत्रकार मुकेश कुमार पासवान एवं अशोक ओझा आदि पत्रकार भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुकेश रावत
नेशनल आवाज़ लखनऊ
No comments:
Post a Comment