आर के एजूकेशन सेण्टर महाराजपुर कानपुर नगर में आर के ई सी प्रीमियम लीग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करिश्मा यादव ने फीता काटकर खेल का शुभारम्भ किया। इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए महाराजपुर, सरसौल, पाली, चकेरी, हाथीपुर, अहिरवा के क्षेत्रीय टीमो के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मैच में खिलाड़ियों ने बेहतर और अनुशासित प्रदर्शन किया खिलाड़ियों के अन्दर काफी उत्साह देखने को मिला और दर्शको ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। मैच में प्रमोद कुमार, नवल धर्मेन्द्र, अतुल, सरिता सिंह, शिवानी व पूनम प्रिया की देख रेख में समापन हुआ। फाइनल मैच ब्लैक डॉट महाराजपुर और प्रद्युम्न इलेवन टौंस की टीम के बीच खेला गया। मैच बेहद रोमांचक रहा प्रद्युम्न इलेवन टौंस ने
ब्लैक डॉट महराजपुर को हराकर फाइनल विजेता बनी। विजेता टीम के खिलाड़ियों को रचना यादव ने पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया। वहीं मैच के सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले आकाश पटेल को मैन ऑफ द सीरीज देकर पृरूस्कृत किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट- राजेन्द्र शास्त्री
नेशनल आवाज़ कानपुर
No comments:
Post a Comment