प्रयागराज के कुंभ मेले बड़ी-बड़ी तैयारियों के बीच एक बुरी खबर सामने आई। दिगंबर अखाड़े में आज अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी चपेट में करीब 1 दर्जन टेंट को अपने प्रभाव में लिया। संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुंभ मेले में सोमवार को आग की घटना सामने आई है। यहां दिगंबर अखाड़े और उसके पास वाले टेंट को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग तेजी से फैल रही थी जानकारी मिली कि आग लगने से वहां दो सिलेंडर ब्लास्ट भी हुए। वहीं आग की घटना के बाद चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कुछ ही समय मे दमकल की कई गाडि़यां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में काबू पाया। वहीं लोगों ने बताया कि प्रशासन के सुरक्षा के दावे खोखले साबित हुए। समय रहते अगर आग में काबू न पाया गया होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
ब्यूरो रिपोर्ट
नेशनल आवाज़ प्रयागराज
No comments:
Post a Comment