जनपद फतेहपुर के विकासखंड देवमई ब्लॉक के छिवली गांव में बंदरों का आतंक चरम सीमा पर है। जनपद फतेहपुर में खूंखार बंदरों ने इस कदर आतंक मचा रखा है कि लोगों ने अपने घरों की छतों में जाना ही छोड़ दिया है। कटहिले बंदरों के आतंक का खौफ लोगों के दिलों और दिमाग में पूरी तरह से है गांव के कई ग्रामीण खूंखार बन्दरों की आंतक की टोली का शिकार हो चुके है खूंखार बंदर लोगों को दौड़ाकर काट लेते है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारी को दे दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है
।
।
रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता
नेशनल आवाज़ फतेहपुर
No comments:
Post a Comment