छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पवन कुमार शिक्षा मित्र थे। प्राथमिक विद्यालय कसिया नंदपुर में शिक्षामित्र के पद पर तैनाती थी। सुसाइड नोट में मृतक शिक्षामित्र पवन कुमार ने सह समन्वयक और संकुल प्रभारी पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।
नोट में लिखा कि शिक्षा अधिकारियों द्वारा जबरन बीएलओ की ड्यूटी कराने और अनुपस्थित दिखा कर कार्रवाई करने का दबाव बनाया जा रहा था। कार्रवाई से बचने के लिए तीन हजार रुपए की मांग भी की जा रही थी। इस संबंध में जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र भेजने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। सिकंदरपुर चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच शुरू हुई है।
No comments:
Post a Comment