कानपुर। शहर कानपुर के प्रसिद्ध धार्मिक शैक्षणिक संस्था जामिया महमूदिया अशरफुल उलूम जाजमऊ में पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह 09ः00 बजे आयोजित होगा। यह जानकारी संस्था के संचालक मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी क़ाजी ए शहर ने देते हुए लोगों से अपील की कि वह अपने पूर्वजों के बलिदान को बर्बाद न होने दें, देश की एकता, अखण्डता , संविधान और आजादी की रक्षा के लिये देश में नफरत फैलाने, भेदभाव की राजनीति और संविधान को कमजोर करने की कोशिश करने वालों की साज़िशों को नाकाम बना दें। मौलाना क़ासमी ने कहा कि यह स्वतंत्रता हमारे उलेमा की बहुत से कुर्बानियां पर ही मिली है, भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों, उलमा ए देवबंद, जमियत उलमा ए हिन्द और हजारों उलमा और लाखों लोगों के द्वारा देश की स्वतंत्रता में पेश किये गये बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ध्वजारोहण के साथ ही अपने स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन अवश्य करें और नई पीढ़ी को अपने उलमा की कुर्बानियों से अवगत कराएं।
Tuesday, August 14, 2018
स्वतंत्रता हमारे पूर्वजों के बलिदान का परिणाम प्रोग्रामों का आयोजन करके नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्रामियों की कुर्बानियों से अवगत करायें : मौलाना उसामा क़ासमी - JST NEWS INDIA
स्वतंत्रता हमारे पूर्वजों के बलिदान का परिणाम प्रोग्रामों का आयोजन करके नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्रामियों की कुर्बानियों से अवगत करायें : मौलाना उसामा क़ासमी - JST NEWS INDIA
Reviewed by Admin
on
August 14, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment