कानपुर। मुहिम वेलफेयर फाउंडेशन रजि०उ०प्र० के तत्वावधान में अन्त्योदय तिरंगा पद यात्रा का भव्य आयोजन हुआ। यात्रा का शुभारंभ मालवीय पार्क से विधायक अमिताभ बाजपेई जी ने हरी झन्डी दिखाकर किया तत्पश्चात् यात्रा सदर बाजार के हरबंस मोहाल , हूलागंज, बर्तन बाजार,भूसाटोली , काली माता मंदिर, केनाल रोड, हूलागंज बाजार,तीन मंदिर चौराहा , मोती मोहाल , लखनऊ फाटक होते हुए प्राथमिक विद्यालय सदर बाजार में समापन हुआ। पुरे मार्ग में जगह जगह क्षेत्रीय जनता ने फूल बरसाकर कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा का समापन एम एल सी अरुण पाठक जी ने सदर बाजार प्राथमिक विद्यालय में झण्डा रोहण व बच्चों को उपहार वितरण करके किया व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
यात्रा में मुख्य रूप से विभोर द्विवेदी(अध्यक्ष), भरत मिश्र (महामंत्री), चेतना मिश्रा, मयंक गुप्ता , कुशाग्र गुप्ता,गगन शर्मा,अजय अवस्थी, श्रावण गुप्ता,सौरभ बाजपेई,दीपेश गुप्ता, अनिल चौरसिया, प्रशान्त सिहं,अतुल सविता हनी, मोहित सैनी,अनुज मिश्र,रजत गुप्ता, महेंद्र गुप्ता,रिशू, लज्जावती जी,मंजू त्रिपाठी,प्रखर तिवारी, सुधांशु गुप्ता,अंकुर अग्निहोत्री,मो० अयाज, शुभम् पाण्डेय, बसन्त द्विवेदी, सौरभ मिश्र आदि लोग रहें।
No comments:
Post a Comment