कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेरेश्वर घाट पर स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर गंगा में नहाते समय दो दोस्त डूब गए। पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक किशोर का शव बरामद किया हैए जबकि गोताखोरों की मदद से दूसरे की तलाश जारी है।
शिवराजपुर के वार्ड 10 निवासी निखिल (17) और वार्ड 9 निवासी गौरव (17) में एक साथ पढ़ते थे। बुधवार की सुबह स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी होने के कारण दोनों गंगा स्नान के लिए खेरेश्वर घाट जाने के लिए घर से निकले थे। दोपहर तक वापस न लौटने पर घर वाले उन्हें खोजते हुए खेरेश्वर घाट पहुंचे। यहां गंगा घाट के किनारे दोनों के कपड़े, चप्पल व साइकिल पड़ी मिली। इस पर परिजनों को उनके गंगा में डूबने की आशका हुई। परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। घाट पर पहुंची पुलिस ने कपड़े आदि रखे देखकर डूबने की आशंका जता गोताखोर बुलाकर उनकी तलाश शुरू कराई। देर रात उनका कुछ पता नहीं चला और परिजन बेहाल रहे। गुरुवार सुबह फिर पुलिस पहुंची और गोताखोरों से तलाश कराई तो कुछ दूर पर गंगा में गौरव का शव मिल गया। उसका शव बाहर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि निखिल का कोई पता नहीं चल सका है। घटना से परिजनों बदहवास हैं। इकलौते बेटे गौरव की मौत के बाद पिता जगदीश ने कहा कि उनका तो सब कुछ बर्बाद हो गया। शिवराजपुर एसओ ने बताया कि गंगा में डूबे दूसरे किशोर की तलाश कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment