शाहजहांपुर 13 अगस्त 2018(अनिल मिश्रा). जिला संक्रामक अधिकारी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश पाल की लापरवाही से भटपुरा गाँव में फैले वायरल बुखार की चपेट में नगर के भी लोग आ सकते हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इस सम्बंध में बीजेपी के बरिष्ठ नेता सुबोध कुमार मिश्रा ने स्वास्थ्य मंत्री व डीएम को दिए पत्र में मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायती पत्र श्री मिश्र ने बताया कि डिप्टी सीएमओ जिनके पास जिला संक्रामक अधिकारी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी का चार्ज मिला हुआ है। लेकिन डॉ. नरेशपाल सिर्फ झोलाछाप डॉक्टरों के जाल में फंसे रहते हैं। बारिश का मौसम होने के कारण जनपद में संक्रामक रोग फैलने का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन जिला संक्रामक अधिकारी कार्यालय में 10 मिनट भी नही बैठते हैं। तथा उन्होंने संक्रामक रोग से बचने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया है। इसके साथ ही उनके पास नगर स्वास्थ्य अधिकारी का भी चार्ज है। लेकिन नगर में नालियां बजबजा रही है। नगर क्षेत्र में गंदगी ब्याप्त होने के कारण डेंगू मच्छर पनप रहे है। टाइफाइड, डेंगू, वायरल, मलेरिया जैसे रोग लोगों को चपेट में ले रहे हैं। लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी सिर्फ झोलाछाप डॉक्टरों से अवैध वसूली कारोबार में बिजी हैं। जिससे जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों की बाढ़ सी आ गई है। भोलेभाले मरीजों को बहाना बनाकर उक्त चिकित्सक जमकर धन उगाही कर रहे हैं। श्री मिश्र ने स्वास्थ्य मंत्री को भेजे शिकायती पत्र में डॉ. नरेशपाल के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment