कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में नवीन मार्केट शिक्षक पार्क स्थित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया। और मिष्ठान का वितरण किया गया। जिस में मुख्य रुप से आरके सिंह यादव ने अपना विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव जितेंद्र कटिहार ने किया । जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने अपने वक्तव्य में बताया कि स्वतंत्रता उन वीर जवानों और क्रांतिकारियों की देन है। जिन्होंने अपना बलिदान देकर हम सभी देशवासियों को स्वतंत्रता की सौगात दी। सुभाष चंद्र बोस ने जब देशवासियों से कहा था। कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। यह सुनकर युवाओं में एक जोश आ गया था। और लाखों नौजवान आजाद हिंद फौज में आजादी के सपने को लेकर देश पर कुर्बान होने के लिए चल दिए थे। आज भी युवाओं को देश के लिए आगे आना चाहिए। जिससे हमारा भारत वर्ष तरक्की कर सके। जिला प्रवक्ता अबरार आलम खाॅ ने कहा कि आज हमें स्वतंत्रता तो मिल गई है। लेकिन मानसिक गुलामी की ओर धकेल रही केंद्र और राज्य की सरकार से छुटकारा पाने की जरूरत है । आज पूरे प्रदेश और देश के अंदर अर्थव्यवस्था ,कानून व्यवस्था, हत्या, बलात्कार , जैसी घटनाओं से जनता पूरी तरह से त्रस्त है स्थिति इतनी गंभीर है की पत्रकार, वकील, महिलाएं और बालिका संरक्षण गृह में बालिकाएं सुरक्षित नहीं है । इस मौके पर राघवेंद्र सिंह यादव, राघवेंद्र बजाज मिंटू, विक्रम सिंह परिहार, मुमताज अहमद, अहिबरन सिंह, अबरार आलम खाॅ, सुनील यादव बबलू, धर्मेंद्र यादव, राजेश यादव,जमील अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।
Thursday, August 16, 2018
सपा ग्रामीण ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
Reviewed by Admin
on
August 16, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment