कानपुर 9 जुलाई 2018 (विशाल तिवारी) सोमवार शाम एसएसपी कानपुर अखिलेश कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में मीटिंग करते हुए पुलिसकर्मियों को स्कूल-कॉलेज और सड़कों पर छेड़खानी और महिलाओं पर भद्दी टिप्पड़ियां करने वाले रोमियो पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्क्वॉड के काम की बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज या सार्वजनिक स्थलों पर ये स्क्वॉड एक्टिव रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि ऐसे अवांछित तत्व या शोहदे जो लड़कियों और महिलाओं को परेशान करते हैं। उन्हें टोका जाए और अगर जरूरत पड़े तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
मसलन, किसी कॉलेज के पास कोई बेवजह घूमता मिलता है तो ये दल उससे पूछताछ करेगा। उसकी आईडी देखने और जवाब से संतुष्ट होने के बाद उसे जाने दिया जाएगा। अगर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाता है तो उसे थाने लाया जाएगा, इस दौरान उसके माता-पिता या परिजनों को भी बुलाकर काउंसिलिंग की जाएगी। वहीं इस दौरान अगर कोई लड़की शिकायत करती है तो उस पर भी कार्रवाई फौरन की जाएगी। मीटिंग के दौरान एसएसपी कानपुर अखिलेश मीणा, एसपी ईस्ट अनुराग आर्या, एसपी वेस्ट संजीव सुमन व कई पुलिसकर्मी मौजदू रहे।
No comments:
Post a Comment