कानपुर। कानपुर वाले क्रांतिकारी के तत्वाधान में आशीष मिश्रा की अध्यक्षता में पर्यावरण बचाओ प्रचार वाहन को घंटाघर भारत माता प्रतिमा से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी सतीश पाल ने बताया कि घंटाघर भारत माता प्रतिमा से 15 दिनों के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है यहां पर आए हुए सभी व्यापारी नेताओं को संस्था की तरफ से वृक्ष भेंट किए गए हैं और यह प्रचार वाहन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर निशुल्क पौधे वितरित करेगा। इसका उद्देश्य सिर्फ यह है कि जिस प्रकार से पर्यावरण में पौधों की कमी हो रही है। जिस प्रकार से पेड़ों की कटाई हो रही है। उसे पर्यावरण को खतरा हो रहा है। इसीलिए यह कार्यक्रम जागरुकता के उद्देश से किया गया है। और शहर वासियों से अपील की गई है। कि 15 जुलाई से पॉलिथीन पर रोक लगाई जा रही है इसमें प्रशासन का सहयोग करें और पॉलीथिन का बहिष्कार करें मुख्य रूप से उपस्थित अपर जिलाधिकारी सतीश पाल, आशीष मिश्रा, रोशन गुप्ता, भोला मिश्रा, निखिल गुप्ता, व पंकज अरुणा आदि लोग मौजूद रहे।
Tuesday, July 10, 2018
पर्यावरण बचाओ वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - UP SANDESH
पर्यावरण बचाओ वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - UP SANDESH
Reviewed by Admin
on
July 10, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment