कानपुर। कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति के तत्वाधान में किदवई नगर स्थित साउथेक्स माल के पास पाकिस्तान हमले में शहीद हुए जवानों के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस दौरान सभा मे मौजूद लोगों ने नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रखर शुक्ला ने बताया कि अब वक्त आ गया है कि दुश्मनो को उनकी औकात याद दिलाने का आखिर कब तक हमारे जवानों की जानें जाती रहेंगी वहीं भाजपा नेता अंकित अग्रवाल ने कहा कि सरकार के द्वारा उचित कार्यवाई के आदेश जारी किए जा चुके है। पाकिस्तानी सीमा पर सीजफायर उल्लंघन का संकल्प आज पूरा हो रहा है अब समय आ गया है उनको मुंहतोड़ जवाब देने का। साथ ही संस्था के अध्यक्ष पवन गौड़ ने बताया कि कश्मीर में मुस्लिम मुस्लिम को मार रहा है जनता पत्रकार सुरक्षित नहीं है। अब सरकार को अब चुप नही रहना चाहिए ठोस कार्यवाई करने की अब ज़रूरत है। आज सभी लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर अंकित अग्रवाल, प्रखर शुक्ला, पवन गौड़, विनायक,बच्चा, आशु,शिवांश गुप्ता,दीपक समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
Friday, June 15, 2018
कानपुर मार्बल व्यापरियों ने पाकिस्तान द्वारा किये गए हमले में शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि - UP SANDESH
कानपुर मार्बल व्यापरियों ने पाकिस्तान द्वारा किये गए हमले में शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि - UP SANDESH
Reviewed by Admin
on
June 15, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment