कानपुर। देश में 2019 लोकसभा चुनावों की दस्तक साफ दिखाई दे रही है। सभी राजनीतिक दलों में हलचलें बढ़ गई हैं, कहीं गठबंधन बनने बिगड़ने की तो कहीं संगठनों में फेरबदल की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। उत्तर प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी के कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र के महामंत्री संगठन ओमप्रकाश श्रीवास्तव को पदमुक्त किये जाने की चर्चा आम हुई। कानपुर भाजपा के गलियारों में आम कार्यकर्ताओं में सुगबुगाहट है कि पिछले दिनों कानपुर दक्षिण के एक पिछड़े वर्ग के कद्दावर नेता को दक्षिण जिलाध्यक्ष और संगठन मंत्री द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करने और अखबारों में फर्जी खबर छपवाने की कार्यवाही भारी पड़ी। वहीं चुनावी वर्ष में इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना फैसले लेना और मीडिया में देना पार्टी की छवि को बट्टा लगाने के रूप में भी देखा जा रहा था। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री द्वारा पूर्व में भी कई फैसले बिना गुण दोष की जांच किये लिये गये थे। जो भाजपा कार्यकर्ताओं को रास नहीं आते थे किन्तु अनुशासन के भय से कोई कुछ कह नहीं पाते थे। कानपुर दक्षिण की बात करें तो जिला पदाधिकारी में सिर्फ चाटुकारिता को प्रश्रय मिल रहा है और संगठन का कार्य करने वाले किनारे लगाए जा रहे है। यह भी चर्चा है कि भाजपा दक्षिण जिला इकाई में प्रदेश नेतृत्व की अपेक्षा के अनुरूप कार्य ना होने के चलते भाजपा दक्षिण इकाई में पदाधिकारियों में भी भारी फेरबदल हो सकता है। जैसे ही ओमप्रकाश को हटाया गया उनके कृपापात्रों में बेचैनी बढ़ती देखी गई।
Sunday, June 17, 2018
बीजेपी ने क्षेत्रीय महामंत्री ओमप्रकाश को किया पदमुक्त, संगठन के एकपक्षीय फैसले लेना पड़ा भारी - UP SANDESH
बीजेपी ने क्षेत्रीय महामंत्री ओमप्रकाश को किया पदमुक्त, संगठन के एकपक्षीय फैसले लेना पड़ा भारी - UP SANDESH
Reviewed by Admin
on
June 17, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment