कानपुर (स्वप्निल तिवारी) ब्रेनी अबेकस द्वारा जिंगल बेल स्कूल किदवई नगर कानपुर में चल रहे 17 मई से आयोजित समर कैम्प में बच्चों ने अपने अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को निखारा। चाहें वह ड्राइंग, सुन्दर लिखावट, शोडिंग हो या कैलीग्राफी साथ ही अंग्रेजी क्लास के द्वारा बच्चों का व्यक्तित्व विकास हुआ प्रो0 रितु भसीन ने बताया कि इस संस्था द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न कोर्सेज में विश्व की नंबर एक अबेकस तथा इंग्लिश कम्युनिकेशन प्रमुख है रितु भसीन ने बताया हमारी संस्था के बच्चें है वो कैलकुलेटर से भी तेज कैलकुलेशन करते है। यह कोई जादू नही बल्कि दिमाग को सक्रिय करने की तकनीकी है। जिसके द्वारा बच्चों में जब दिमाग तेज होता है तो उनके व्यक्तित्व में तथा आत्मविश्वास में अभूतपूर्व वृद्धि होती है हमारा सेंटर किदवई नगर, पांडुनगर तथा आर.एस. पुरम में चलता है। प्रमुख रूप से रितु भसीन, रेनु माहेश्वरी, वैष्णवी गुप्ता,सुरेन्द्र आदि कई टीचर्स मौजूद रही।
Friday, June 15, 2018
जिंगल बेल स्कूल में चल रहे समर कैम्प में बच्चों ने बिखेरा हुनर - UP SANDESH
जिंगल बेल स्कूल में चल रहे समर कैम्प में बच्चों ने बिखेरा हुनर - UP SANDESH
Reviewed by Admin
on
June 15, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment