कानपुर 15 जून 2018 (विशाल तिवारी) गुरुवार देर शाम आर्मी इंटेलीजेंस ने चकेरी से एक फर्जी कर्नल को धर दबोचा। फर्जी कर्नल के पास से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद आर्मी इंटेलिजेंस ने उसे घाटमपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाने में फर्जी कर्नल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। फर्जी कर्नल का नाम योगेंद्र गुप्ता है। पुलिस, आईबी के साथ ही एटीएस, एटीएफ और अन्य एजेंसियों के अफसर भी पूछताछ करने में जुटे हैं। चकेरी थानाक्षेत्र में आर्मी इंटेलीजेंस को एक युवक कर्नल की वर्दी पहने घूमता नजर आया। शक के आधार पर आर्मी इंटेलीजेंस ने उसके नाम और बैच नंबर को नोट कर तत्काल सेना हेडक्वार्टर से संपर्क किया।
No comments:
Post a Comment