कानपुर 15 जून 2018 (विशाल तिवारी) कानपुर के झकरकटी बस अड्डे पर लगा वाटर एटीएम एक बार फिर से खराब हो गया है। इस बस अड्डे से रोजाना सफर करने वाले यात्रीयों ने इस वाटर एटीएम का नाम वाटरलेस एटीएम रख दिया है। यात्रियों का कहना है कि यह वाटर एटीएम आये दिन खराब होने के कारण चर्चा में बना रहता है। वाटर एटीएम से पानी लेने आये यात्रियों ने बताया कि जब वाटर एटीएम सही था, तब पानी 2 रुपये बोतल के हिसाब से मिल जाता था। अब वही पानी दुकानदारों से 20 रुपये में लेना पड़ रहा है। अगर पानी का पाउच खरीदते हैं तो बाहर 2 रुपये में बिकने वाला पानी का पाउच परिसर में 3 रुपये में मिलता है। एक तो भीषण गर्मी, ऊपर से पानी में लूटमार अगर साफ शब्दों में बोला जाए तो यहां पानी पीने के लिए यात्रियों की जेब मे डांका डाला जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए लगे वाटर ATM के खराब होने के बाद से यात्री बस अड्डे पर पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। वही जिम्मेदार अधिकारी अपने एसी वाले कमरों में बैठकर बिसलेरी, किनले और एक्वाफिना जैसे ब्रांड्स का पानी पीकर सरकारी कुर्सियां तोड़ रहे हैं।
वहीं जब इस मामले पर हमने संबंधित अधिकारियों से बात की तो सभी अधिकारी गोलमोल जवाब देते नजर आये।
No comments:
Post a Comment