कानपुर 18 जून 2018 (विशाल तिवारी) पनकी थाना क्षेत्र गंगागंज के डूडा कालोनी में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार नेक्सन कार ने सड़क किनारे सो रहे छह लोगों को रौंद दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, घायलों में गंगागंज डूडा कालोनी कच्ची बस्ती के बाहर राजेश, राजा, अजय, रानी, पायल, किरन, व कुछ अन्य लोग चारपाई पर सो रहे थे कि अचानक से एक तेज़ रफ़्तार कार उन चारपाइयों को रौंदती हुई निकली। आगे जाकर वो लोहे के खंभे में फंस गई। इस दौरान कार की चपेट में आये लोगों में चीख पुकार मच गई। आवाज़ पर इलाक़ाई लोग दौड़ पड़े। इधर लोगों की भीड़ आता देख ड्राइवर कार छोड़ भाग निकला। कार में कांग्रेस का झंडा लगा हुआ है। इलाक़ाई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची पनकी पुलिस ने हादसे की चपेट में आये तीन महिलाएं और तीन युवक को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। पांच की हालत गंभीर और एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पनकी के रामलीला मैदान के पास से पुलिस ने कार बरामद कर ली है, ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Monday, June 18, 2018
हिट एंड रन - पनकी में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चारपाई पर सो रहे 6 लोगों को रौंदा - UP SANDESH
हिट एंड रन - पनकी में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चारपाई पर सो रहे 6 लोगों को रौंदा - UP SANDESH
Reviewed by Admin
on
June 18, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment