कानपुर। गुरुवार को आईआईटी कानपुर के 51वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हुए। उनके साथ देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद भी समारोह में उपस्थित रही। साथ ही उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह को लेकर आईआईटी के छात्रों में समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में भारतीयता को दर्शाते हुए छात्र देशी परिधान कुर्ता पायजामा पहनकर सम्मिलित हुए। छात्रों का कहना है कि आज 5 साल यहां बिताने के बाद आज इस क्षण का इंतज़ार था, वो पूरा हुआ आज राष्ट्रपति आ रहे हैं ये हमारे लिए एक सुनहरा पल है। समस्त शैक्षिक पाठ्यक्रमो के विद्यार्थियों को सामुहिक रूप से उपाधियां प्रदान की गई। राष्ट्रपति द्वारा पांच प्रमुख दीक्षांत समारोह अवार्ड प्रदान दिये गए। राष्ट्रपति के आगमन होते ही परिसर के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा के बीच कारो की चेकिंग हो रही थी। हर तरफ जिला प्रशासन अपनी कमर कसी थी। बिना पास के किसी को भी अंदर नही जाने दिया जा रहा है। आईआईटी परिसर की सुरक्षा बाहर जीटी रोड से लेकर चारो तरफ पैनी निगरानी रखी जा रही है।
Thursday, June 28, 2018
आईआईटी कानपुर के 51वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति, चप्पे-चप्पे पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - UP SANDESH
आईआईटी कानपुर के 51वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति, चप्पे-चप्पे पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - UP SANDESH
Reviewed by Admin
on
June 28, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment