कानपुर 26 जून 2018 (विशाल तिवारी) कानपुर में एक पंद्रह वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां 3 लड़कों ने नाबालिग लड़की के साथ रेप किया और उसके बाद उसे निवस्त्र अवस्था में झाड़ियों में फेंक कर भाग निकले। वहीं दूसरी ओर डिप्टी एसपी ने मीडिया के सामने विवादित बयान दिया है।
कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय निशा (बदला हुआ नाम) आर्केस्टा पार्टी में भजन गाने का काम करती है। निशा के पिता प्राइवेट संस्थान में काम करते है।निशा की सिद्धार्थ नाम के लड़के से दोस्ती थी। सन्डे को सिद्धार्थ निशा को चाउमीन खिलाने के बहाने गंगा बैराज बुलाया। सिद्धार्थ के साथ दो दोस्त भी थे। सिद्धार्थ ने दोस्तों के साथ मिलकर निशा के साथ झाड़ी में जबरन गैंगरेप कर डाला। इसके बाद निशा को बेहोश अवस्था में छोड़कर भाग गए। उधर रात 11 बजे निशा के पिता जब थाने अपनी बेटी की गुमशुदी लिखाने पहुंचे तो पुलिस ने यह कहकर लौटा दिया जाओ। बेटी सुबह तक आ जायेगी, कुछ गलत नहीं होगा। अब बदमाश नहीं रहे सब भाग गए है। उनको मार दिया गया है।
लड़की के पिता के बोल
मेरी बेटी को चाउमीन खिलाने के बहाने ले गया था। वहा उसके साथ गलत किया। उसको बगैर निवस्त्र छोड़ गए फिर गश्त करने वाले सिपाहियों ने लड़की को बरामद किया। जबकि पहले हम थाने गए थे उसकी गुमशुदी लिखाने तो थाने के सिपाहियों ने कहा आ जाएगी, कहा जाएगी कुछ गलत नहीं होगा। अब बदमाश नहीं है। सबको भगा दिया मारे गए है।
आपको बता दें कि निशा गंगा बैराज की झाड़ियों में पड़ी थी। उसको गश्त के दौरान सिपाहियों ने बरामद किया था। घरवालों को सूचना देने के बाद रात में ही पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया। लड़की से गैंगरेप की एफआईआर लिखाकर पुलिस ने दो दोस्तों को गिरफ्तार भी कर लिया।
क्षेत्राधिकारी के विवादित बोल
क्षेत्राधिकारी अभय नारायण ने यह तक कह डाला लड़की की पहले से दोस्ती थी। लड़को से वह पहले भी मिलने आती थी। लड़की ज्यादा आहत हो गयी तो उसने एफआईआर करा दी। दोस्ती ऐसे हुई की आजकल के फैशन के चलते अच्छा खाने-पीने के चक्कर में फ़ास्ट फ़ूड के चक्कर में एक दो बार आई थी। अब मेडिकल में तो लड़की हैबिचुएट निकली है और लड़की के लड़के से पहले से सम्बन्ध है। आज तो लड़की को खिलाने के नाम पर बुलाया था।
देश की सरकारों से लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट तक ये सख्त निर्देश दे चुका है की पुलिस रेप पीड़िता के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करे लेकिन इस पीड़ित नाबालिग लड़की के बारे में जिस तरह डिप्टी एसपी ने खाने-पीने का शौक़ीन बताकर हैबिचुएट बताया। उससे साबित होता है पुलिस गैंगरेप की घटनाओ को कितनी बेशर्मी से हैंडिल करती होगी।
No comments:
Post a Comment