कानपुर। मानव एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एल पी सिंह ने बताया कि संस्था के द्वारा यह सातवां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह पनकी कटरा हनुमान मंदिर करण बसेरा में संपन्न किया जाएगा। सामूहिक विवाह में प्रदेश के कई सम्मानित लोग वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि महंत रमाकांत दास जी महंत जितेंद्र दास जी व महन्त कृष्णदास जी हैं, जो वर वधु को आर्शिवाद प्रदान करेंगें। संस्था के संरक्षक प्रकाशानंद जी ने बताया कि संस्था के उद्देश्य की जातिवाद बंधन से मुक्त कराना वह निर्धन कन्या एवं विधुर विधवा एवं तलाकशुदा को प्राथमिकता देते हुए 24 जोड़ो का विवाह 26 जून को दिन मंगलवार पनकी मंदिर में संपन्न होगा। इसमें पंजीकरण शुल्क बिल्कुल नहीं लिया जाता है। प्रकाशानंद जी ने बताया कि इस सर्वजाति विवाह से जात पात ऊंच नीच की भावना खत्म होती है। इस अवसर पर जाति विवाह से जाति तोड़ो समाज जोड़ो का नारा प्रबल होता है। प्रेस वार्ता में प्रमुख रुप से महंत रमाकांत दास जी महंत जितेंद्र दास जी, महंत प्रकाशानन्द जी, महंत कृष्ण दास जी, श्याम शुक्ला, गुड्डू विश्वकर्मा, हिमांशु सिंह राठौर, हर्षित द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।
Sunday, June 24, 2018
26 जून को होगा मानव एकता एसोसिएशन का सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन - UP SANDESH
26 जून को होगा मानव एकता एसोसिएशन का सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन - UP SANDESH
Reviewed by Admin
on
June 24, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment