कानपुर 8 मई 2018 (विशाल तिवारी/अमित राजपूत) नेशनल हाईवे पर इलाहाबाद जा रहा पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही हाईवे पर पेट्रोल बहने लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाइवे समेत नीचे की सर्विस रोड का यातायात रोक दिया जिससे हाइवे और नीचे सर्विस रोड पर लंबा जाम लग गया। जाम की चपेट में तमाम स्कूल वाहन भी आ गए। जिनमे बैठे बच्चे भीषण गर्मी में बेहाल हो गए।
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के कारगिल पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाइवे पर जामनगर से इलाहाबाद जा रहा पेट्रोल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे हाइवे पर अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते पेट्रोल टैंकर से पेट्रोल सड़क पर बहने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे समेत नीचे सर्विस रोड का यातायात पूरी तरह रोक दिया। चारों ओर भीषण जाम लग गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टैंकर अगर बायीं ओर की तरफ पलटता तो बड़ा हादसा हो सकता था और जान माल का नुकसान भी हो सकता था। भीषण गर्मी के बीच जाम में सैकड़ों स्कूली वाहन और स्कूली बसें भी फंस गई। भयानक उमस भरी गर्मी में स्कूल बसों में फँसे हज़ारों बच्चे गर्मी से बेहाल हो गए।
No comments:
Post a Comment