कानपुर 17 मई 2018 (विशाल तिवारी) भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में राहगीरों को राहत देने के उददेश्य से कानपुर पेपर मर्चेन्ट एसोसिएशन द्वारा एक्सप्रेस रोड पर शर्बत वितरण किया गया। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक हजारों राहगीरों ने ठण्डा शर्बत पीकर अपनी प्यास बुझायी।
इस दौरान प्रेस वार्ता में संस्था के सदस्यों ने बताया कि संस्था द्वारा सदस्यों व स्टाफ के बच्चों के लिए दो योजनाएं चालू की गयी हैं। जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत या उससे उपर अंक पाने वाले बच्चो को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। कृष्ण कुमार बेरीवाल ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा सदस्यो व स्टाफ के लिए भविष्य में कई कल्याणकारी योजना चलाने का विचार है जिसमें हैल्थ कैंप, इंश्योरेंस, फ्री पाठ्य सामग्री वितरण के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कराना तथा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं अभियान के तहत एक सरकारी स्कूल को भी गोद लिया जायेगा। इस अवसर पर शर्बत वितरण लोगो भी लांच किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महामंत्री कृष्ण कुमार बेरिवाल, उपाध्यक्ष विनोद गोयल, दीपक रस्तोगी, कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, संयुक्त मंत्री मुकेश अग्रवाल सहित कार्यकारिणी दीन दयाल भारतीय, आर० के० अग्रवाल, विजय सुल्तानिया आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment