कानपुर 19 मई 2018 (विशाल तिवारी) स्टार ग्रामोधोग सेवा संस्थान द्वारा अयोजित व केंन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा प्रयोजित 21 मई से 20 जून 2018 तक जनपद कानपुर देहात के योग केन्द्रो पर योग प्रशिक्षण शिविरो का आयोजन किया गया है। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के सचिव नरेन्द्र यादव ने दी।
उन्होने बताया जनपद कानपुर देहात के योग केन्द्र दस्तमपुर में योग शिक्षक अंकिता राजपूत, केंद्र कटरा ऐमा में अंतिमा शुक्ला, केंद्र लालपुर में प्रिंसी यादव, केंद्र हसनपुर रूरा में शिक्षक सोनी यादव तथा केंद्र जनकपुरी मैदान अकबरपुर में योग शिक्षक आचार्य प्रवीण द्वारा प्रशिणार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। बताया 21 जून को योग दिवस पर जनपद मुख्यालय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें सभी केंद्रो के प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में योग विशेषज्ञ विस्तार से बतायेंगे तथा जनपद के जाने-माने योग विशेषज्ञ जेएन आर्या के दिषा निर्देश पर सभी कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
No comments:
Post a Comment