कानपुर 4 मई 2018 (विशाल तिवारी) जी० एन० के० इण्टर कालेज के प्रबन्धक वरूण मेहरोत्रा द्वारा जूनियर कक्षाओं में अध्यनरत छात्रों को निःशुल्क कॉपियां वितरण कर बोर्ड परीक्षा 2018 में उतीर्ण छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अंर्तराष्ट्रीय ताइक्वाण्डों प्रतियागिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले जी० एन० के० कालेज के छात्र को प्रबन्धक द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित कर उसका उत्साह वर्धन किया गया। वहीं जूनियर कक्षाओं के छात्रो व अभिभावको को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक ने कहा सरकार द्वारा मध्यान्ह भोजन निःशुल्क यूनीफार्म तथा पाठय पुस्तके उपलब्ध करायी जाती हैं लेकिन लगता है कि कॉपियों की व्यवस्था विधालय पर छोड़ रखी है। विद्यार्थियों को निःशुल्क कॉपियां देकर विद्यालय ने अपना दायित्व निभाया है। उन्होने शत-प्रतिशत परीक्षाफल को उपलब्धि बताते हुए छात्रों को आगे भी इसे कायम रखने की प्रेरणा दी।
No comments:
Post a Comment