कानपुर 3 मई 2018 (विशाल तिवारी) जिला योजना बैठक में कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद जिला योजना समिति की अध्यक्षता की। कनपुर के विकास के लिए 2018-19 में विकास किस तरह किये जायेंगे इसकी रूपरेखा तय की गई। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले के प्रभारी मंत्री भी है। उन्होंने बताया कि कानपुर के विकास के लिए 632.45 करोड़ स्वीकृत किया गया था जिसके सापेक्ष 217.66 करोड़ रुपये अवमुक्त किया गया है। उन्होंने जिले के अधिकारियों जिला पंचायत सदस्यों और विधायको को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए जिन्ना के मुद्दे पर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि जिन्ना देश का दुश्मन था, है, और रहेगा। जो लोग उसकी पैरवी कर रहे हैं, वह भी देश के दुश्मन है। अपनी पार्टी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के जिन्ना को महापुरुष बताए जाने के बयान पर सवाल किए जाने पर डिप्टी सीएम ने किनारा कर लिया और कहा कि यह पार्टी का विषय है। अखिलेश यादव द्वारा भाजपा नेताओं पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाए जाने पर कहा कि अखिलेश अगर एक उंगली सामने वाले पर उठाते हैं तो खुद को देखें कि 3 उंगलियां उनकी तरफ भी उठ रही हैं। भ्रष्टाचार , अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे जितने भी जतन कर ले। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाने की बात कही।
No comments:
Post a Comment