कानपुर 7 मई 2018 (विशाल तिवारी) यूपी की बेलगाम खाकी का एक और चेहरा सामने आया है। योगी जी की पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है। कानपुर में चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कार सवार को जमकर गालियो से नवाजा और कार के दरवाजे पर इतनी लातें बरसाई कि कार का स्वरूप ही बदल गया। इतने से भी पुलिस कर्मियों का गुस्सा नही थमा तो जूता उतार कर कार सवार को मारने के लिए दौड़े।
कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र के होटल विजय विला के पास उस समय हडकंप मच गया, जब सड़क पार कर रही एक महिला को बचाने के चक्कर में एक कार बिजली के खम्भे से टकरा गयी। इसी बीच ट्रैफिक क्लियर कर रहे एक सिपाही से एक होंडा सिटी कार पीछे से टच हो गयी, फिर क्या था गुस्साए पुलिस कर्मी ने बिना कुछ सोचें समझे उस कार पर ही अपना गुस्सा उतार दिया और तीस सेकेण्ड के अन्दर करीब पंद्रह लात कार पर दे मारी। बाद में वहा मौजूद दूसरे सिपाहियों ने उस सिपाही को पकड़ा और कार को आगे ले जाने के लिए बोला। फिलहाल मामले की जानकारी जैसे ही उच्चाधिकारियों को हुई तो उन्होंने इसके जांच के आदेश दे दिये।
वहीं सी० ओ० कर्नलगंज का कहना है कि कार ने कार ने सिपाही को टक्कर मारी थी
कार सवार पर कानूनी कार्रवाई नहीं कि जा सकती थी..?
बीच सड़क पर कार पर लातें चलाना और गालियां बकना ही पुलिस के पास अंतिम विकल्प था..?
बीच सड़क पर पुलिस के इस तरह के कृत्य से पुलिस महकमे की छवि धूमिल नहीं होती..?
No comments:
Post a Comment