कानपुर 2 मई 2018 (विशाल तिवारी) पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी मामा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आपको बतादें कि बीते दिनो शहर में हुए आदित्य शुक्ला अपहरण कांड में सोनू दुबे उर्फ मामा मुख्य आरोपी था। कानपुर पुलिस ने मामा को मय तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी पूर्वी अनुराग आर्या ने बताया कि थाना नजीराबाद क्षेत्र के ओमकारेश्वर स्कूल के कक्षा 3 के छात्र आदित्य शुक्ला का उर्फ नंदू का अपहरणकर्ताओं ने बीती 16 अप्रैल को जेके मंदिर के पास नहरिया रोड पर मोटर साइकिल सवार बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था। पुलिस की सक्रियता के चलते बच्चे को फतेहपुर जा रही बस से सकुशल बरामद कर लिया गया था। अभी तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है। इसी मामले में फरार चल रहे 25 हजार रू० का इनामी मुख्य आरोपी सोनू दुबे उर्फ मामा भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामा को एसएसपी की स्वाट टीम और रेल बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर को कार्यवाही के बाद जेल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment