कानपुर 3 मई 2018 (विशाल तिवारी) यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों में हडसन स्कूल की हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की मोघावी छात्राओं के शत-प्रतिशत परिणामों को देखते हुए स्कूल प्रशासन द्वारा छात्राओं का सम्मान किया गया तथा उनके माता-पिता को बधाई दी गयी।
इस अवसर पर हडसन स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि छात्राओं ने शत-प्रतिशत परिणाम देकर स्कूल को आसमान की ऊंचाईयों तक पहुंचाया है और हमारा तथा शिक्षिकाओं का दायित्व है कि छात्राओं का उत्साह बढाये। इस दौरान प्रधानाचार्या एसई न्यूटन तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, नर्सरी सुपरवाइज़र एस पैटसन ने छात्राओं और उनके माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि अधिकतम अंको को और अधिक बढाने का प्रयास किया जायेगा। प्रिंसिपल ने 12 वीं कक्षा की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
No comments:
Post a Comment