कानपुर 2 मई 2018 (विशाल तिवारी) गर्मियों में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने की सारी कवायद जलकल विभाग द्वारा फेल होती नजर आ रही है। शहर के कई क्षेत्रों में सीवरयुक्त बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है। कुछ इलाके तो ऐसे है कि वहां कई महीनो से गंदा पानी आ रहा है और मजबूरी में लोग उसे प्रयोग में ला रहे है लेकिन इसके लिए कोई सार्थक प्रयास नही किये जा रहे है।
ग्वालटोली क्षेत्र में बीते दो दिनो से इतना गंदा पानी आ रहा है कि घरो में इस पानी को किसी अन्य कार्य के लिए एकत्र भी नही किया जा रहा है। कानपुर में भले ही पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पाइप लाइनो का जाल बिछाया गया हो लेकिन मूल समस्या से लोगों को अभी तक निजाद नही मिल सकी है। शहर के कई क्षेत्रों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। विभाग में शिकायत करने के बाद भी इसका निस्तारण नही हो पा रहा है। बीते माह ग्वालटोली क्षेत्र में कई दिनो तक लगातार गंदा पानी आता रहा। कई शिकायतों के बाद गंदा पानी आना बंद हुआ लेकिन पानी में बदबू आती रही। बीते दो दिनो से पूरे क्षेत्र में एक बार फिर मैला, बदबूदार पानी आ रहा है जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में हैण्डपंपो की कमी होने के कारण दर्जनो लोगो की भीड़ लगी रहती है। लोगो की माने तो आये दिन क्षेत्र में गंदा पानी आता है, शिकायत की जाती है। कुछ समय के लिए पानी सही हो जाता है और फिर वही हाल हो जाता है। दो दिन से पानी नही आ रहा है। तय समय पर आने वाला पानी देर से आता है और गंदा आता है। गर्मी में पेयजल की की समस्या के कारण काफी परेशानियां हो रही हैं। विभाग कर्मचारी यह पता नही लगा पा रहे है कि गंदे पानी की सप्लाई का मुख्य कारण क्या है। बसे काम कर दिया जाता है। पिछले माह गंदा पानी आना बंद हुआ था और अब दो दिन से फिर क्षेत्र में गंदा पानी नलो में आ रहा है।
No comments:
Post a Comment