कानपुर 5 मई 2018 (विशाल तिवारी) सूबे के मुखिया चाहें लाख कोशिशें क्यों न करलें लेकिन प्रदेश के कुछ पुलिसकर्मीयों के ऊपर से समाजवादी सरकार का हैंगओवर उतरने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बाबूपुरवा थाना क्षेत्र की एनएलसी चौकी का है जहाँ जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित की IGRS कंप्लेन चौकी इंचार्ज ने फाड़ दी और बोले ये सब वो नहीं मानते। पीड़ित का आरोप है कि चौकी इंचार्ज खुद मौके पर खड़े होकर मकान का निर्माण करा रहे हैं।
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र की NLC चौकी अंतर्गत किरायेदार के द्वारा मकान पर कब्जा कर निर्माण की शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित की चौकी इंचार्ज ने IGRS कंप्लेन फाड़ कर फेंक दी। अजीतगंज निवासी विकास शर्मा ने बताया कि उनका किरायेदार उनके मकान पर कब्जा कर निर्माण कार्य करवा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि एन.एल.सी चौकी प्रभारी खुद मौके पर खड़े होकर निर्माण कार्य करवा रहे हैं। पीड़ित ने बताया की पुलिस किरायेदारी के प्रकरण में अनावश्यक हस्तक्षेप कर सिविल मामले को दबा रही है। पीड़ित ने किरायेदार द्वारा अवैध निर्माण कराने और विरोध करने पर गुंडई करने के खिलाफ IGRS के द्वारा शिकायत की थी। जिसकी IGRS पंजीकरण संख्या (40016418017573) है। आरोप है कि एनएलसी चौकी इंचार्ज ने मौके पर आकर उल्टा दबंगों का साथ दिया और सुविधा शुल्क लेकर उनको बेरोकटोक निर्माण करवाने को कहा। जब पीड़ित ने शिकायती पत्र की कॉपी दिखाई तो चौकी इंचार्ज ने उसकी आईजीआरएस कंप्लेंट फाड़ दी और कहा मैं ये सब नहीं मानता।
No comments:
Post a Comment