कानपुर 21 मई 2018 (विशाल तिवारी) समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में आज पंडित चौराहा आवास विकास हंसपुरम, नौबस्ता में खस्ताहाल पानी की टंकी की समस्या को ले कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संस्था सदस्य सोनू पाण्डेय ने बताया कि पंडित चौराहे पर सरकारी पानी की टंकी है जिसकी स्थिति अत्यंत दयनीय है, पानी की टंकी कई जगह से टूट गई है। जिसकी वजह से टंकी से पानी रिसता रहता है। टंकी पर बनी सीढियां पूरी तरह से टूट चुकी है। जिसकी वजह से टंकी की सफाई तक नही हो पा रही है। टंकी की सफाई न होने की वजह से घरों में गंदा पानी सप्लाई होता है। विरोध प्रदर्शन कर यह मांग करी गई है कि टंकी की मरम्मत करा कर तुरंत सफाई भी कराई जाए। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा, संस्था अध्यक्ष एड.समीर शुक्ला, सोनू पांडेय, ए.के.सिंह, प्रियांशू अवस्थी, विजय यादव, अतुल शुक्ला, नीलेश तिवारी, रजत अवस्थी, मिंटू द्विवेदी, अखिलेश्वर सहाय, आकाश मिश्रा आदि उपस्थित थे।
Monday, May 21, 2018
खस्ताहाल पानी टंकी की समस्या को लेकर पनाह NGO ने किया प्रदर्शन - UP SANDESH
खस्ताहाल पानी टंकी की समस्या को लेकर पनाह NGO ने किया प्रदर्शन - UP SANDESH
Reviewed by Admin
on
May 21, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment