कानपुर 26 मई 2018 (विशाल तिवारी) सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं का परिणाम शनिवार को जारी हो गया। शहर के कई स्कूलों के रिजल्ट में नंबरों की बौछार हुई। शनिवार को रिजल्ट जारी होने की सूचना मिलते ही टीवी, इंटरनेट, सोशल मीडिया पर रिजल्ट को लेकर चर्चा होने लगी। जैसे ही रिजल्ट आया तो सबकी निगाहे सीबीएसई की वेबसाइट पर लग गई। अपने रिजल्ट की खुशी स्टूडेंटस से दबाए नहीं दब रही थी। पास होते ही स्कूलों में बच्चों के अंदर उल्लास देखने को मिला। उनकी खुशी में टीचर्स भी शामिल हुए। इनकी खुशी में अभिभावकों ने आसपास के साथ ही स्कूल में मिठाई बांटनी शुरू कर दिया। शहर में मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। एलन हाउस पब्लिक स्कूल, डीपीएस आजाद नगर, डीपीएस बर्रा, श्रीराम एजुकेशन सेंटर, सुघर सिंह एकेडमी, आर.के. एजुकेशन सेंटर, सर पदमपत सिंघानिया एजूकेशन सेंटर के पराजित कुमार ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल प्राप्त किए हैं। वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर श्याम नगर, कानपुर के यशवर्धन ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर की ईशा सक्सेना ने 95.6, सौजन्य यादव ने 95.6 अंक पाये। केंद्रीय विद्यालय की राशि चतुर्वेदी ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किए है। कानपुर में गुरुनानक मॉडर्न स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। यहां अक्षत द्विवेदी ने 96 प्रतिशत, शुभम पांडेय ने 94 प्रतिशत, सक्षम द्विवेदी ने 90 प्रतिशत और आईआईटी मानसी शर्मा 82 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
Saturday, May 26, 2018
CBSE बोर्ड ने जारी किए 12वीं के परीक्षा परिणाम, बच्चों में दिखी खुशी - UP SANDESH
CBSE बोर्ड ने जारी किए 12वीं के परीक्षा परिणाम, बच्चों में दिखी खुशी - UP SANDESH
Reviewed by Admin
on
May 26, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment