कानपुर 15 मई 2018 (विशाल तिवारी) यात्री सुरक्षा को लेकर RPF द्वारा की जा रही ट्रेनो में छापेमारी के दौरान सेंट्रल पर पटना-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन के एस० एल० आर० में जबरन सफर करते आधा दर्जन से अधिक लोगो को पकड़ा गया।
छापेमारी की कार्यवाही के दौरान दो अवैध वेंडर भी दबोचे गये। RPF इंस्पेक्टर राजीव वर्मा के निर्देशानुसार कानपुर स्टेशन पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। एस० आई० शिप्रा, अशरफ अली ने हमराज स्टाफ के साथ ट्रेन संख्या 02365 के एस० एल० आर० में निरीक्षण किया। जहां भीड़ का फायदा उठाकर जबरन सफर करते आधा दर्जन लोग पकड़े गये तो वहीं सख्ती के बाद चोरी छिपे सक्रिय दो अवैध वेंडर भी यात्रियों के बीच आवाज लगाकर पानी बेचते पकड़े गये। सभी आठ लोगों से पूंछताछ के लिए पोस्ट पर लाया गया, जहां उन्होने अपना नाम यदुवेन्द्र, सुल्तान, सोनू, संदीप, सुरेश, आलोक, अमर, मो0 इजराइल आदि बताया। बताया गया कि सभी पकड़े गये लोगों का रेलवे एक्ट के तहत चालान किया गया है।
No comments:
Post a Comment