कानपुर 25 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी एवं अमित राजपूत) यूपी पुलिस एक बार फिर आरोपों के घेरे में आ गयी है। बीजेपी विधायक के गनर पर एक छात्रा ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए हैं।
कानपुर की बर्रा निवासी छात्रा ने बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी के गनर दीपक दीक्षित पर शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि 29 सितंबर 2016 से आरोपी सिपाही और उसके बीच शादी की बात शुरू हुई थी। उसके पश्चात सिपाही और छात्रा का बरीक्षा कार्यक्रम 4 दिसम्बर 2016 को सम्पन्न हुआ। आरोप है कि सिपाही ने छात्रा को बहला-फुसलाकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बनाली। जबकि छात्रा ने इसपर अप्पति जताई तो आरोपी सिपाही छात्रा को उसका अश्लील वीडियो दिखाकर छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। पीड़ित छात्रा अब तक इसलिए चुप रही क्योंकि आरोपी सिपाही उसको अपनी होने वाली पत्नी का हवाला देकर उसके साथ ऐसा व्यवहार कर रहा था। आज जब छात्रा को पता चला कि सिपाही दीपक दीक्षित किसी अन्य लड़की के साथ शादी करने जा रहा है तो उसने अपने घर वालों को सारी बात बता दी।
पीड़िता ने कानपुर एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा को प्रार्थना पत्र देकर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment