कानपुर 19 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) गुरुवार को संतोषपुर के प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाने के प्रति जागरूक किया गया। अध्यापकों ने अभिभावकों को अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में भी अब कॉन्वेंट स्कूलों के समान शिक्षा दी जायेगी। विद्यालय की कक्षा 2 की छात्रा रीतू कुशवाहा को जिलाधिकारी द्वारा आयोजित शिक्षागृह परीक्षा में कक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर बीडियो द्वारा 1 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय की तरफ से कक्षा में प्रथम आए छात्रों को मेडल, मुद्राएं और तोहफे देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान छात्रों ने स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर शिव प्रकाश सिंह चंदेल, अमिता यादव, मनीषा, नीरज उमराव, समीर मिश्रा, मीरा प्रजापति, मंगला श्रीवास्तव, नरेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment