कानपुर 30 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) कानपुर के बर्रा इलाके में मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का उद्घाटन किया गया। कंपनी का उद्घाटन को० स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर के द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान आये अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। आपको बतादें की मिडास मल्टीट्रेडे प्रा० ली० कंपनी की नींव उपेंद्र मिश्रा ने रखी है।
प्रेस वार्ता के दौरान कंपनी के सीएमडी उपेंद्र मिश्रा ने बताया की कंपनी का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करना और सामान्य मृत्य पर रिस्क कवर देना है। उन्होंने बताया की ये विश्व की पहली ऐसी कंपनी है जो समान्य मृत्य पर रिस्क कवर देगी। उन्होंने यह भी बताया की कंपनी में रोजमर्रा की सभी वस्तुएं विक्रय करती है और उन पर 15 प्रतिशत की छूट भी देती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से कंपनी की एमडी शोभा मिश्रा, महेश पांडेय, ए० के० अग्रवाल, पियूष रंजन मिश्रा, भरत शर्मा, अनुभव चक, इफ्तियार खान, प्रशांत तिवारी, सोमनरायण समेत कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment