कानपुर 24 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) आयुध निर्माणी कर्मचारियों के ओवरटाइम में 54 घंटे की जगह 51 घंटे होने से नाराज कर्मचारियों ने कटौती को देखते हुए इंटक की यूनियन ने की आयुध निर्माणी में महाप्रबंधक को सोमवार को ज्ञापन दिया। संगठन ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि यदि अतिरिक्त समयोपरि में अगर कोई छेड़छाड़ की गई तो फिर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रेम शंकर गुप्ता, महामंत्री विनोद तिवारी, धीरज श्रीवास्तव, आर डी द्विवेदी, मनीष सिंह अभिषेक पाल, तरुण सिंह, विजय कुमार तिवारी, विनोद यादव, डी भट्टाचार्य, ओमकार चतुर्वेदी, शशिकांत उपाध्याय, अवधेश तिवारी, ए बी सिंह, डी एस सहगल, राकेश शर्मा, सुनील यादव, शैलेंद्र पांडेय, जितेंद्र पांडेय, तिलक चन्द्र, सभी कर्मचारी यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे।
Tuesday, April 24, 2018
ओवरटाइम घटाने से नाराज आयुध निर्माणी कर्मचारियों ने जी० एम० को सौंपा ज्ञापन - UP SANDESH
ओवरटाइम घटाने से नाराज आयुध निर्माणी कर्मचारियों ने जी० एम० को सौंपा ज्ञापन - UP SANDESH
Reviewed by Admin
on
April 24, 2018
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment